Breaking News

मायावती ने अपने भाई व भतीजे आकाश आनंद को सौंपी इस पद की जिम्मेदारी…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बसपा (बसपा) की जरूरी मीटिंग हुई जिसमें कई अहम बदलाव किए गए. बीएसपी में संगठनिक स्तर पर कई बदलाव हुए हैं.बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके साथ ही पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर दो समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम अब राष्ट्रीय समन्वयक का पद संभालेंगे. दानिश अली को नवगठित लोकसभा में बीएसपी का नेता बनाया गया है. इसके साथ ही जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उप नेता होंगे. जबकि पार्टी के महाननेता सतीश चंद्र मिश्र राज्यसभा में बीएसपी के नेता होंगे.

रविवार की मीटिंग में बीएसपी के सभी नेताओं को बुलाया गया था. नेताओं के साथ मीटिंग में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इन पदों पर निर्णय लिए. मायावती ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी पराजय के बाद ये मीटिंग बुलाई थी, जिसमे उन्होंने पराजय की समीक्षा की. इसके साथ ही मायावती ने पार्टी में कई परिवर्तन भी किए. किन्तु अब अपने भाई  भतीजे को पद देने के बाद अब मायावती पर वंशवाद  भाई-भतीजावाद के इलज़ाम लगना लाजमी है.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...