Breaking News

टाटा की ये इलेक्ट्रीक कार चलेगी300 किमी तक ,मूल्य होगा इतने लाख रुपये,देखे तस्वीरे…

जिनेवा मोटर शो में टाटा की इस कार कॉन्सैप्ट को हाल ही में पेश किया गया था कंपनी इस कार को तीसरी या चौथी तिमाही में पेश कर सकती है वहीं इसे अगले वर्ष होने वाले ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जा सकता है इसका मुकाबला मारुति इग्निस, महिन्द्रा केयूवी100 से होगा इस कार को इंपैक्ट 2.0 डिजिन पर बेस्ड टाटा के अल्फा आर्क प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा इसमें टियागो का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बीएस-6 मानकों को पूरा करेगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा टाटा का बोलना है कि हार्नबिल का डिजाइन कॉन्सैप्ट मॉडल से 80 फीसदी तक मिलता-जुलता होगाकंपनी अपनी इस हैचबैक कार को 2019-20 की चौथी तिमाही में पेश कर सकती है इस कार को जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था कंपनी इसमें 7 इंच फ्लॉटिंग टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा एमआईडी  फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग दे सकती है कंपनी इसमें नेक्सन का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है लेकिन इसकी क्षमता नेक्सन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है इसके अतिरिक्त इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन  1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलने की आसार है ये वही इंजन हैं तो कंपनी की नेक्सॉन को क्षमता देते हैं लेकिन अल्ट्रॉज में प्रयोग करने पर इनको अलग से Tune किया जायेगा.2020 की पहली या दूसरी तिमाही में टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी 45x कान्सैप्ट पर बेस्ड अल्ट्रॉज को जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था जबकि 45x कान्सैप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था अल्ट्रोज की मुक़ाबला मारुति बलेनो  ह्यूंदै आई20 से होगी अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर लगी होगी  इसमें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स होगा इसकी बैटरी 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी  सिंगल चार्ज में 250 से 300 किमी तक चलेगी टाटा इसकी मूल्य 10 लाख के आसपास रख सकती है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टाटा हैरियर का ऑटोमैटिक वेरियंट कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है इसे 2020 की पहली तिमाही में लांच किया जा सकता हैइसके अतिरिक्त खबरें हैं कि हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है हैरियर की लान्चिंग के दौरान टाटा ने इसका 4 व्हील ड्राइव वर्जन इसलिए नहीं लान्च किया क्योंकि टाटा का सोचना था कि 4×4 एसयूवी की मांग कम होती है वहीं सफारी की डिमांड कम होने के बाद टाटा हैरियर का फोर व्हील ड्राइव वर्जन लान्च कर सकती है टाटा को उम्मीद है कि 4×4 सफारी खरीदने वाले हैरियर पर अपग्रेड करेंगे हैरियर में ऑटोमैटिक वैरियंट के साथ ह्यूंदै का 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ट्रांसमिशन मिलेगा ओमेगा प्लेटफॉर्म बेस्ड टाटा बुजार्ड असल में टाटा हैरियर 7 सीटर का कॉन्सैप्ट वर्जन है हैरियर के 7 सीटर वर्जन को हाल ही में जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था बुजार्ड को भारतीय कार मार्केट में कैसिनी भी कहते हैं बुजार्क को भी वही ओमेगा आर्क प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर हैरियर को बनाया गया है हालांकि हैरियर  कैसिनी का व्हीलबेस बराबर है, लेकिन कैसिनी की लंबाई ज्यादा होगी कैसिनी या बुजार्ड में 170 बीएचपी वाला 2.0 लीटर का Kryotec इंजन लगा हुआ है, वहीं बुजार्ड हैरियर से 63 एमएम लंबी है टाटा कैसिनी को 14.5 लाख की शुरुआती मूल्य में लॉन्च कर सकती है

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...