Breaking News

आँखों की सुंदरता के लिए मेकअप के साथ रखे इन बातो का ख्याल,नही होगी कोई समस्या…

महिलाएं अपनी सुंदरता को बनाएं रखने के लिए कई तरह की टिप्स अनुसरण करती हैं लेकिन इसके बीच आँखों का ख्याल रखना भी जरुरी है इन आंखों पर मेकअप लगाना सरल नहीं होता है अगर आंखों पर ठीक ढंग से मेकअप ना लगाया जाए तो आंखों में लालपन, जलन  खुजली की समस्या हो सकती है इसलिए मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरुरी होता है तो आइये आपको बता देते हैं कि किस तरह से अपनी आँखों का ख्याल रखना हैब्रश को साफ करें: अगर आपकी आंखे संवेदनशील हैं तो मेकअप ब्रश को प्रतिदिन साफ करना चाहिए क्योंकि ब्रश में गंदगी एकत्रित हो जाती है जिसका बिना साफ करे प्रयोग करने से आंखों में इंफेक्शन होने कि सम्भावना है ब्रश को शैम्पू का तौलिये से साफ करें

क्रीमी शैडो का प्रयोग करें: जिन स्त्रियों की आंखें संवेदनशील होती है उन्हें पाउडर आई शैडो का प्रयोग करने में परेशानी होती है पाउडर की स्थान क्रीमी शैडो का प्रयोग करें इसके साथ ही शिमर वाले आईशैडो का प्रयोग करने से बचें क्योंकि इससे आंखों में जलन हो सकती है

आंख के अंदर की तरफ कुछ ना लगाएं: कई महिलाएं आंख के अंदर की तरफ काजल का प्रयोग करती हैं इससे आंखे बड़ी दिखती है मगर संवेदनशील आंख होने की वजह से आंख की अंदर की तरफ काजल ना लगाएं इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है

मस्कारा ना लगाएं: पलकों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का प्रयोग ना करें मस्कारा में फाइबर होता है जिसकी वजह से आपकी आंखों में जलन हो सकती है

हमेशा मेकअप साफ करें: आलस की वजह से कई महिलाएं बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं लेकिन अगर आपकी आंखें संवेदनशील है तो आपको बिना मेकअप उतारे नहीं सोना चाहिए हमेशा माइल्ड क्लिंजर की मदद से आंखों से मेकअप हटाएं

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...