Breaking News

बारिश के मौसम रोड दुर्घटना से बचने के लिए रखे इन बातो का ख़ास ख्याल…

बारिश का मौसम यानि मानसून ( monsoon ) प्रारम्भ हो चुका है  बारिश के मौसम ( rainy season ) में रोड दुर्घटना ( road accident ) का भय सबसे ज्यादा होता है.क्योकिं, रोड्स पर ऑयल, कीचड़, पानी रहता है जिसकी वजह से टू-व्हीर्ल्स वालों के साथ एक्सीडेंट ज्यादा होती है. इसीलिए आज हम कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनका ध्यान रखकर आप दुर्घटना से बच सकते हैंसर्विस कराएं-

बरसात आने से पहले ही अपनी कार  बाइक की सर्विसिंग करा लें । सर्विस कराने से गाड़ी न केवल अच्छी होगी बल्कि मानसून के लिए भी तैयार हो जायेगी. क्योकिं सर्विस से छोटी मोटी दिक्कतें समाप्त हो जाती हैं.

ब्रेकिंग है सबसे महत्वपूर्ण :

बारिश के मौसम में गाड़ियों में ब्रेक्स ठीक होना बेहद महत्वपूर्ण होता है. ठीक ढंग से ब्रेक न लगने पर एक्सीडेंट हो जाता है. इसीलिए महत्वपूर्ण है कि चेक करते रहें कि आपका ब्रेक ठीकसे कार्य कर रहा है या नहीं । बरसात में पानी ब्रेक्स में चला जाता है जिसकी वजह से ब्रेक के बेकार होने का खतरा बना रहता है  ब्रेक कई बार इसी वजह से ब्रेक्स कार्य भी नहीं करते .

टायर्स की ग्रिप का रखें ध्यान-

बारिश के मौसम में स्लिप होने की वजह से ज्यादातर दुर्घटना होते हैं. इसीलिए बारिश के आते ही अगर आपके टायर्स में ग्रिप नहीं है तो तुरंत टायर बदलवा लें. कुछ दुकानों में घिसे हुए टायर्स के उपर ग्रिप चढाई जाती है लेकिन ये ठीक नहीं है इसीलिए ऐसे टायर्स को अपने वाहन में लगवाने से बचें, क्योंकि सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. अक्सर देखने में आता है कि लोग सस्ते के चक्कर में इस तरह के टायर्स अपनी गाड़ी में लगवा लेते हैं.

साफ वाइजर वाला हेलमेट पहनें :

बरसात में हेलमेट का वाइजर बहुत ज्यादा अहम किरदार निभाता है. इसलिए इसका ठीक  साफ़ होना बिलकुल महत्वपूर्ण है. बरसात में आप एंटी-फॉग शिल्ड वाले हेलमेट का प्रयोगकर सकते हैं क्योकिं इससे बारिश के दौरान ज्यादा साफ़  बेहतर दिखाई देगा.

रिफ्लेटर वाले रेनकोट या जैकेट का प्रयोग करें :

रिफ्लेटर वाले रेनकोट या जैकेट का प्रयोग करने से आपको लाभ होगा. क्योकिं रात के समय अक्सर रोड्स पर रोशनी नहीं होती ऐसे में रिफ्लेटर वाले रेनकोट पहनने से सामने या पीछे से आ रहे ड्राइवर को सरलता से अंदाजा लग जाएगा कि सामने कोई वाहन है.

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...