Breaking News

बेटी के लिए बेहतर जिंदगी की तलाश में जा रहे थे अमेरिका,पर रास्ते में ही हो गयी मौत,जाने पूरी घटना…

अलसल्वाडोर के ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज बेटी वालेरिया के लिए एक बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका जा रहे थेपर पिता-बेटी दोनों रियो ग्रांडे नदी में डूब गए. अलबर्टो 23 महीने की बेटी को अपनी टी-शर्ट में फंसाकर नदी दोबारा पार कर रहे थे, बेटी ने उनके गले में हाथ डालकर पकड़ा हुआ था.अमेरिका में शरण पाने की प्रयास में थे अलबर्टो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलबर्टो लंबे समय से अमेरिका में शरण पाने की प्रयास में लगे थे.वह अमेरिकी अधिकारियों के सामने खुद को पेश करने में पास नहीं हो पा रहा था.अलबर्टो रविवार को बेटी वालेरिया  पत्नी तानिया वानेसा अवालोस के साथ नदी पार कर अमेरिका के लिए निकले थे.

अलबर्टो पहली बार में बेटी को लेकर नदी पार भी कर चुके थे. वह बेटी को नदी तट पर खड़ाकर पत्नी तानिया को लेने के लिए वापस जा रहे थे पर उन्हें दूर जाते देख बेटी पानी में कूद गई, तो अलबर्टो बेटी को बचाने के लिए लौटे  उसे पकड़ लिया. इस बार पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए.

दादी ने कहा- वे दो महीने पहले घर से निकले थे
अलबर्टो की मां रोजा रामिरेज कहती है कि मैंने उन्हें घर छोड़कर अमेरिका जाने से मना किया था. अलबर्टो घर बनाने के लिए पैसा कमाने  बेटी को बेहतर जिंदगी देने के लिए वहां जा रहा था.

पिता  बेटी का मृत शरीर मैक्सिको के माटामोरोस में मिला, जो अमेरिका के टेक्सास सीमा से 100 गज की दूरी पर है. यहां से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर एक अंतर्राष्ट्रीय पुल है, जो अमेरिका  मैक्सिको को जोड़ता है.

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रयूज मैनुअल लोपेज बोला है कि ऐसी घटना का होना बहुत अफसोस की बात है. अमेरिका द्वारा शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करना अच्छा नहीं है, क्योंकि ऐसे तमाम लोग अमेरिका जाने की चाह में रेगिस्तान या नदी में अपनी जिंदगी खो देते है

तस्वीर जिसे संसार नहीं भूली
पिता-बेटी की इस तस्वीर ने 2015 में सीरिया के शरणार्थी संकट की यादें ताजा कर दी हैं, जब तुर्की में समुद्र किनारे बच्चे अयलान कुर्दी के मृत शरीर को देख पूरी संसार भावुक हो गई थी.

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...