Breaking News

G 20 समिट:ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन ने ट्वीट के माध्यम से की मोदी की प्रशंसा…

पीएम नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि कोई भी उनसे प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकता ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब जापान के ओसाका में चल रहे G20 समिट से अलग पीएम नरेंद्र मोदी  ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बोला हैऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कितना अच्छा है मोदी! इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वो हंसते हुए नज़र आ रहे हैं उन्होंने यह ट्वीट के साथ पोस्ट किया है बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अभी G20 समिट में शामिल होने के लिए जापान के ओसाका में है

उल्लेखनीय है कि शनिवार को G-20 शिखर सम्मेलन का द्वितीय दिन है आज इस समिट में पर्यावरण का मामला प्रमुख रहेगा इसमें G-20 के नेताओं के 2050 तक दुनिया के महासागरों में प्लास्टिक कचरे के डंपिंग को खत्म करने के लिए सहमत होने की उम्मीद जताई जा रही है शनिवार प्रातः काल पौने नौ बजे जलवायु बदलाव पर मीटिंग होगी जिसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के अन्य बड़े नेताओं के साथ भाग लेंगे

About News Room lko

Check Also

अमेरिका ने 27 वर्षों के बाद उठाया बड़ा कदम, नस्ल और नस्ल आधारित वर्गीकरण के तरीके बदले

अमेरिका में 27 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमेरिकी सरकार नस्ल ...