Breaking News

बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है कोच का डेवलपमेंट कार्यक्रम,पढ़े पूरी ख़बर…

आईआईटी कानपुर में मानद उपाधि लेने आए भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने बैडमिंटन की बेहतरी के लिए जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अच्छे कोच  अच्छे सिस्टम की दरकार बताई.  गोपीचंद ने कहा कि बैडमिंटन का भविष्य उज्जवल है. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु ने खेल को जीवनदान दिया है. मगर इसके लिए कोच का डेवलपमेंट कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. अच्छे कोच के अभाव में खिलाड़ियों की नयी पौध तैयार नहीं हो रही है.

इसके अलावा उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ की. कहा, पांच वर्ष में बड़ा अंतर आया है. हर खेल को तरजीह दी जा रही है. कंपनियां भी अन्य खेलों को स्पांसर कर रही हैं. यह हकीकत है कि क्रिकेट में अधिक ग्लैमर के कारण हर कोई उस तरफ आकर्षित होता है लेकिन अब अन्य खेलों के प्रशंसक भी कम नहीं रह गए हैं. ओलंपिक में पीवी सिंधु का खेल हर भारतीय ने देखा था. खेल को प्राइमरी कक्षा से शामिल करना चाहिए. सभी फिजिकल लिट्रेसी पर फोकस करें.

About News Room lko

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...