Breaking News

अफगानिस्तान में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो जाए शांति समझौता-अमेरिका…

अमेरिका  तालिबान ने शनिवार को एक बार फिर से शांति बातचीत प्रारम्भ की तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान में इस वर्ष सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह शांति समझौता हो जाए तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के प्रतिनिधियों  इस्लामिक अमीरात के बातचीत दल के बीच सातवें दौर की वार्ता दोहा में शुरू ’’

क्या होगा दोनों राष्ट्रों की बातचीत से?
बातचीत प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटे बाद मुजाहिद ने पुरुषों के एक समूह की वीडियो पोस्ट की, जिसमें हथियारों से लैस कुछ नकाबकोश पहाड़ों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं यह समझौता होने पर अमेरिका करीब 17 वर्ष बाद अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला सकता है

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को अपने काबुल भ्रमण की घोषणा करते हुए बोला था कि वह ‘‘एक सितम्बर से पहले’’ शांति समझौता होने की उम्मीद करते हैं

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...