Breaking News

BSNL ने किया अपने सभी कर्मचारियों का वेतन जारी,जल्द खाते में की जाएगी क्रेडिट…

 देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी ( bsnl ) ने शनिवार को अपने सभी कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया है, लेकिन अभी भी कंपनी को टेलिकॉम डिपार्टमेंट ( Telecom department ) से 14,000 करोड़ रुपए बकाया मिलने का इंतजार है. अगर कंपनी को ये बकाया मिल जाता है तो बीएसएनएल का लोन भी समाप्त हो जाएगा. वैसे इस समय BSNL पर 15,000 करोड़ रुपये के लोन का बोझ है, जिसका प्रभाव कंपनी के बिजनेस पर भी देखने को मिल रहा है.कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी का किया भुगतान

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘‘बीएसएनएल ने करीब 2,000 करोड़ रुपए की आंतरिक कमाई से अपने सभी कर्मचारियों के जून माह का वेतन भुगतान कर दिया है.’’ कंपनी ने वेतन के 750 करोड़ रुपए, लोन पर 800 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान  अन्य मंजूरी प्राप्त परिचालनगत खर्च जैसे कि बिजली बिल के भुगतान, वेंडरों के बकाये का आंशिक भुगतान भी जारी कर दिया है.

कंपनी ने विभाग से अप्रैल में की थी 14 हजार करोड़ की मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने दूरसंचार विभाग के सामने अप्रैल में 14,000 करोड़ रुपए की मांग रखी थी, लेकिऩ वैसे कंपनी को अभी तक किसी भी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. कंपनी को अगर विभाग की ओर से मदद मिल जाती है तो कंपनी की परेशानियां बहुत ज्यादा हद तक अच्छा हो सकती हैं. यह मांग अलावा पेंशन राशि, नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क के बकाये  बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम पर दिया गया ब्याज शामिल है. वैसे अब ये यह स्पेक्ट्रम सरकार को लौटा दिया गया है.

सरकार की ओर से भी नही मिली कोई मदद

साल 2004-05 की तुलना में कंपनी के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग आधी हो गई है. कुछ माह पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने BSNL के साथ वार्ता की थी, लेकिन अभी तक कंपनी को सरकार की ओर से भी किसी तरह की मदद नहीं मिली है. कंपनी की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

कुल 15,000 करोड़ के लोन में डूबी हुई है कंपनी

बीएसएनएल पर इस समय कुल लोन 15,000 करोड़ रुपए है जो कि दूरसंचार उद्योग में सबसे कम है. कंपनी के घाटे में जाने की मुख्य वजह उसके वेतन  राजस्व में अंतर बढ़ना है क्योंकि बीएसएनएल बनाते समय सरकार ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इसमें स्थानांतरित कर दिया था. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार बीएसएनएल में कुल 1,63,902 कर्मचारी हैं, जिनमें 46,597 कार्यकारी  1,17,305 गैर-कार्यकारी शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...