Breaking News

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शशांक ने किया टॉप

लखनऊ. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 23 अप्रैल को आयोजित हुई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार कोघोषित कर दिये गए। ग्रुप ए की परीक्षा में कानपुर के शशांक निगम पहले स्थान पर रहे। इसी तरह से ग्रुप बी में वाराणसी के राजू पटेल पहले और ग्रुप सी में कानपुर देहात के शिवानंद टॉपर बने हैं।

इस परीक्षा के जरिये प्रदेश की 146966 सीटों पर प्रवेश होंगे। परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि परीक्षा में चार लाख छात्र शामिल हुए थे और 1.44 लाख सीटों पर प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और संस्थाओं में प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि देर शाम परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगा। गु्रप ए की परीक्षा में कानपुर के शशांक निगम पहले स्थान पर रहे। इसी तरह से ग्रुप बी में वाराणसी के राजू पटेल पहले और ग्रुप सी में कानपुर देहात के शिवानंद टॉपर बने हैं। इस परीक्षा के जरिये प्रदेश की 146966 सीटों पर प्रवेश होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...