Breaking News

योगी से मिले फ्रांस के राजदूत

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंड्रा जीगलेर ने मुलाकात की। इस दौरान दोने के बीच नमामी गंगे, आर्थिक क्षेत्र, स्मार्ट सिटी, कृषि, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

एलेक्जेंड्रा जीगलेर ने कहा कि फ्रांस भारत में लगभग एक अरब यूरो का निवेश करेगा। खासतौर से उत्तर प्रदेश पर उनका सबसे अधिक ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है,इसलिए यहां अधिक से अधिक निवेश पर जोर रहेगा।

जीगलेर ने कहा कि भारत के साथ हमारे रिश्ते अटूट हैं। सभी क्षेत्रों में हमारी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है। शिक्षा,अर्थव्यवस्था व तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश एक साथ मिल कर काम करेंगे। उन्होंने लखनऊ आने पर खुशी भी जतायी और कहा कि यहां का एक अलग इतिहास और संस्कृति है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान फ्रेंच राजदूत के साथ उनके राजनीतिक सलाहकार बेंजामिन वाइज,वित्तीय सलाहकार जीन नार्क फेनेट,एलियांस फ्रांनसाइज की अध्यक्ष जोहरा चटर्जी, निदेशक रिचड्र्स फ्रांको भी मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...