Breaking News

प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

लालगंज (रायबरेली) । नगर पंचायत के घोसियाना मोहल्ला मे जल भराव से बाधित रहता है। कारण घोसियाना मोहल्ले से निकलने वाले नाले पर अतिक्रमण होने के चलते पानी नही निकल पाता। बताते चले कि वर्ष 2011 में नगर पंचायत लालगंज एवं अनूप कुमार पाण्डेय द्वारा नाली को लेकर विवाद हुआ था। जिसका रायबरेली न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसपर 31 मई को न्यायालय ने आदेश दिया कि नाले की सफाई सुचारु रूप से कराई जाय। जिसकी लिखित सूचना डाक द्वारा 5 जून को अनूप कुमार पाण्डेय् को दी गई थी कि मेन गेट का ताला खोला जाय। परन्तु ताला न खुलने पर फिर एक बार 13 जून को दस बजे मौखिक सूचना दी गई। इसके बावजूद भी जब ताला नहीं खोला गया। तब तहसील,प्रशासन ने कर्मचारियों की मदद से ताला तोडवाकर जेसीवी मशीन द्वारा बंद पड़े नाले की खुदाई करायी। अर्चना गुप्ता ने जल भराव की समस्या को प्राथमिकता व गम्भीरता से लेते हुये समस्या का समाधान निकालते हुये सराहनीय कार्य किया है। जिससे अब पानी की निकासी सम्भव हो पाएगी । इस कार्य से घोसियाना ही नही लालगंज नगर पंचायत के कई मोहल्लों के लोगों ने नाला खोदे जाने से राहत की सांस ली है। यहां पर बरसात के पानी के साथ रोजमर्रा प्रयोग होने वाले पानी के निकास का भी रास्ता ठप्प था। जिससे लोग आये दिन नगर पंचायत का घेराव करते थे।
इस नाला खुदाई के मौके पर तहसीलदार जगन्नाथ सिंह, कोतवाल धनंजय सिंह, एस आई ब्रजपाल सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी साथ ही साथ नगर पंचायत से ई.ओ अजीत सिंह बागी, नगर पंचायत अध्यक्ष पति नागेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...