Breaking News

Dhoomanganj : इलाहाबाद के युवक को ISIS का..

इलाहाबाद के Dhoomanganj धूमनगंज के एक युवक को आतंकी संगठन ISIS के द्वारा एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर , उन्हें संगठन से जोड़ने का मामला सामने आया है। इस मैसेज के माध्यम से युवक से भारतीय एजेंसियों की ख़ुफ़िया जानकारी मांगी गयी है।

Dhoomanganj : साइबर सेल करेगी मामले की जाँच

इलाहाबाद के  मुंडेर निवासी एक हिन्दू को बीते गुरुवार को एक व्हाट्सएप्प ग्रुप के ज़रिये ISIS INDIA नाम के ग्रुप में जोड़े जाने का सन्देश प्राप्त हुआ। युवक के मुताबिक वह गुरूवार को अपने मोबाइल पर मूवी देख रहा था ,तभी अचानक उसके मोबाइल पर ग्रुप में जोड़े जाने का सन्देश प्राप्त हुआ। युवक ने बताया की उसे बार ग्रुप से निकलने के बाद भी दुबारा जोड़ दिया जा रहा था। उसके बाद परिवारवालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी जाने लगी।
बता दें युवक महाराष्ट्र के ठाणे स्थित लोकमान्य नगर पांडा में प्राइवेट जॉब करता है और इन दिनों वह अपने घर आया है।
क्या था सन्देश – 
आईएसआईएस इंडिया नाम के ग्रुप से आए मैसेज में अंग्रेजी में लिखा कि क्या तुम हमारे आर्गनाइजेशन में बतौर जासूस काम करना चाहते हो। अगर तुम हमारे साथ काम करने को तैयार हो अपना पता और पेशा मैसेज करो। तुम्हे 5000 डॉलर हर महीने इंडियन एजेंसी की जानकारी हमें देने के लिए दिए जाएंगे।

दूसरा मैसेज- 

ध्यान रहे तुम सब हमारी साइबर आर्मी चिह्नित किए गए हो। हम जानते हैं तुम हमारा साथ दोगे, बिना कोई सवाल किए।

मामले की जानकारी कर रहे पुलिस ने अनुसार जब युवक ने उनका जवाब नही दिया तो उसे व्हाट्सएप्प कॉल आने शुरू हो गए।

  • जाँच करने पर पता चला की ये कॉल अमेरिका के दो राज्यों से की गयी थी।

एटीएस करेगी जाँच

मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि ऐसा पहला मामला यहां पर सामने आया है। एफआईआर दर्जकर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। केस की गंभीरता को देखते हुए इसे एटीएस को सौंपा जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...