Breaking News

Andheri : हार्बर लाइन से पहली ट्रेन रवाना

मुंबई के Andheri अंधेरी स्टेशन पर गोखले ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर गिरने से रेलवे सेवा बाधित हो गयी थी। जिसके बाद सभी टीमें तेज़ी के साथ मलबा हटाने का काम कर रही हैं। इस बीच हादसे के बाद हार्बर लाइन से पहली ट्रेन रवाना की गयी।

Andheri : आधी रात से पुनः शुरू होंगी रेल सेवाएं

पश्चिम रेलवे के पीआरओ ने बाधित हुई रेल सेवाओं के बारे में बताया कि,” हम कोशिश कर रहे हैं कि दोपहर तक हार्बर लाइन को चालू कर दिया जाए जो चर्चगेट के अलावा सीएसएमटी के अलावा गोरेगांव बीच भी कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। जहां तक फास्ट लाइन्स का सवाल है हम इसे शाम 7 बजे तक शुरू कर पाएंगे वहीं सभी लाइने आज मध्य रात्री तक शुरू हो सकेंगी।”

  • बाधित हुई लोकल सेवाएं आज आधी रात तक पूरी तरह से चालू हो पाएंगी। फिलहाल ट्रैक से मलबा हटाने के का काम जारी है और सभी टीमें लगातार इस काम में लगी हुई हैं।

बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण सुबह 7.30 बजे शहर के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीमें पहुंच गईं हैं।

  • ओवरब्रिज गिरने से अंधेरी, विरार और चर्चगेट के बीच लोकल सेवा ठप्प हो गई है।
  • अधिकारीयों के मुताबिक यातायात फिर से चालू करने में 4-5 घंटे लग जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...