Breaking News

बीनागंज : तेंदूपत्ता संग्राहक हुए लाभान्वित

चाचौड़ा। कृषि उपज मंडी बीनागंज प्रांगण में वन परिक्षेत्र बीनागंज द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ प्रदान किया गया जिसमें हजारों की संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित हुए आयोजन की मुख्य अतिथि चाचौड़ा विधायक ममता मीना थी आयोजन जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित गुना के तत्वधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ की गई।

बीनागंज मंडी प्रांगण में उपस्थित

बीनागंज मंडी प्रांगण में उपस्थित हजारों की संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए विधायक ममता मीना ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो गरीब और किसान का दर्द समझते हैं जिनकी मंशा अनुसार पूरे प्रदेश में गरीब किसानों तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका योजना से बोनस के साथ अन्य हितलाभ की सामग्री भी पानी की बोतल महिलाओं को चप्पल पुरुष भाइयों को जूते साड़ी आदि सामग्री वितरण की गई है ।

गरीब किसान जनों को अधिक से अधिक लाभ लें शासन की अन्य योजनाओं के बारे में आपने बताया मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा गरीब वी.पी.एल. धारियों को एक रुपए किलो की गेहूं से लेकर व्यवहार कन्यादान योजना तीर्थ दर्शन योजना मजदूर संवर्ग प्रसव योजना जिसके तहत गर्भवती माता को 16000 रुपया दिया जा रहे है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सोलर पंप योजना जिसने मध्य प्रदेश शासन किसान को 80 प्रतिशत सब्सिडी दे कर सोलर पंप उपलब्ध करा रहा है कल्याणी योजना जिससे विधवा जिसका पति खत्म हो गया हो उनके लिए मुख्यमंत्री द्वारा कल्याणी योजना चलाई गई है जिसके तहत दो लाख रुपए दिए जाते हैं ।

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए निशुल्क गैस चूल्हा वितरण किए जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में बारिश की वजह से चूला आदि जलाने में इन महिलाओं को मुक्ति मिल सके मंच पर ही उपस्तिथ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया मंडल अध्यक्ष ने आयोजन को धार्मिक क्षेत्र में जोड़ते हुए कहां जिस तरह श्रीरामचरितमानस में भरत जी भगवान की खड़ाऊ लेकर आए थे ।

चरण पादुका योजना के तहत

उसी तरह हमारे क्षेत्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आप सभी गरीब तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका योजना के तहत आप सभी बहनों भाइयों को जूते चप्पल वॉटल साड़ी वितरण किए जा रहे हैं कार्यक्रम को मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि नाथू लाल मीणा ने भी संबोधित करते हुए शासन की तमाम योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समुदाय को बताया प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही प्रदेश का विकास कर प्रदेश को बहुत आगे पहुंचा दिया है कार्यक्रम का संचालन सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने किया उपस्थित अतिथि जनों में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला नाथू लाल मीना जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक मीना जनपद अध्यक्ष आधार बाई जिला वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एस कनेश वन परिक्षेत्र अधिकारी एस के खरे ,प्रदुमन मीना ,किताखेड़ी हरि बहादुर मीना मनोज मीना रामू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मंचासीन रहे।
रिपोर्ट :-विष्णु शाक्यवा

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...