Breaking News

गुफा में फंसे लोगों की मदद करेंगे Elon Musk

थाईलैंड में गुफा के अंदर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी और कोच पिछले 14 दिन से भी ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। अब इनको बचाने के अभियान में योगदान के लिए कारोबारी Elon Musk एलन मस्क ने भी हाथ बढ़ाया है।

Elon Musk पनडुब्बी के ज़रिये करेंगे मदद

हाल ही गुफा के अंदर फसे हुए लोगों के लिए स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी एक छोटे आकार की पनडुब्बी बनाने के लिए कार्य कर रही है। यह काफी हल्की होगी और इसे दो गोताखोर लेकर जा सकते हैं। आकार में छोटा होने की वजह से यह गुफा के संकरे रास्ते से आसानी से निकल सकती है।

उन्होंने इस बारे में बताया की इसे तैयार करने में महज 8 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद 17 घंटों की सीधी उड़ान से इसे थाईलैंड रवाना कर दिया जाएगा। मस्क ने अपने ट्वीट में बताया था कि एक बच्चे या छोटे कद से वयस्क के लिए इस पनडुब्बी में पर्याप्त जगह होगी। इसके खाली हिस्सों में पत्थर या डुबकी लगाने के लिए वजन रखा जाएगा।

  • स्पेसएक्स का ठिकाना कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में है, जो लॉस एंजिलिस के बाहरी क्षेत्र में पड़ता है।

ये भी पढ़ें – मोबाइल एप के जरिए जानिए जीएसटी की वैद्यता

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...