Breaking News

बहुजन मुक्ति पार्टी की Etawah में हुई बैठक

इटावा। शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी की हाजी मोहम्मद यूनुस खान की अध्यक्षता में कमला वर्मा लोकसभा प्रभारी के आवास अशोक नगर, इटावा Etawah पर सुबह 11 बजे 3 बजे तक बैठक संपन्न हुई, जिसमें 26 जुलाई को होने वाली चौथे राज्य अधिवेशन के बारे में कई बातों पर चर्चा की गयी।

Etawah : 26 जुलाई को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में

बहुजन मुक्ति पार्टी की इस बैठक में 26 जुलाई को होने वाले चौथे राज्य अधिवेशन, जो कि रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाला है, के बारे में जानकारी ली गयी।

बैठक मे उपस्थित अर्जुनेश कुमार जिलाध्यक्ष, बहुजन मुक्ति पार्टी इटावा, कमला वर्मा लोकसभा प्रभारी बहुजन मुक्ति पार्टी इटावा, पीसी बौद्ध जिलाकार्यकारी अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी इटावा, अशोक वर्मा जिला प्रधान महासचिव बहुजन मुक्ति पार्टी, बेचेन लाल लोधी जिला प्रभारी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा इटावा, रामजीवन नगर अध्यक्ष, प्रकाश चौधरी जिला मीडिया प्रभारी, ब्रजेश कुमार नगर अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

♦अन्य ख़बरें♦

⇒ प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन की उड़ी धज्जियाँ

इटावा। ग्राम पंचायत बिरारी आदर्श गांव होते हुए भी गांव में जगह-जगह कूड़े कचरे तथा जल भराव के कारण गांव में बीमारी और मच्छरों का प्रकोप जारी है।

ग्राम पंचायत बिरारी, क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत होने के बावजीद कोई सफाईकर्मी महीनों तक सफाई करने नही आता, जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा रहता है। गांव में पानी का निकास न होने के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है। ग्राम पंचायत बिरारी प्रधान अभिषेक सब कुछ देख कर भी अनदेखी कर रहे है। जिसके कारण गांव वालों में प्रधान के प्रति भरी रोष है।

⇒ विद्युत विभाग दे रहा बड़े हादसे को न्योता

इटावा। इकदिल कस्बे के हाईवे के निकट दुकानों के पीछे पड़ी 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में आयदिन लूज़ वायरिंग के चलते बिजली के तारों में स्पार्किंग होती रहती है। इस समस्या के चलते दुकानदारों ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर तथा विद्युतकर्मियों को शिकायत की थी किन्तु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी।

रिपोर्ट- अनीस अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...