Breaking News

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति की आठ साल की सजा बढ़ी

सियोल। भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग मामले में सजा काट रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे की सजा आठ साल और बढ़ा दी गई है। 66 वर्षीय पार्क को पिछले साल अप्रैल में 24 साल की सजा सुनाई गई थी। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्हें पिछले साल राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था।

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति का

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को लेकर सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट में  अभियोजन पक्ष के वकील ने दलील दी कि भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग की दोषी ठहराई गईं पार्क को कम सजा दी गई है। इसलिए उनकी सजा के साथ ही उन पर जुर्माने की रकम भी बढ़ाई जाए।
अभियोजन ने कहा कि पार्क ने कभी अपने भ्रष्टाचार के लिए माफी नहीं मांगी और ना ही वह अक्टूबर, 2017 से कोर्ट की सुनवाई में हाजिर हुई हैं। इसके विरोध में बचाव पक्ष की सभी दलीलें खारिज करते हुए कार्ट ने उनकी सजा बढ़ाकर 32 साल कर दी। पार्क ने अपने शासन काल के दौरान देश के खुफिया विभाग के तीन प्रमुखों से 29 लाख डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) लिए थे। यह रकम उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जरूरतों पर खर्च की।

ये भी पढ़ें :-सीरिया : हवाई हमले में 26 नागरिकों की मौत

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...