Breaking News

तेज बारिश के लिए किया जा रहा Ramdhun का जाप

चाचौड़ा। ब्लॉक के सदर बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के सामने झंडा समिति, चाचौड़ा ने क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए 24 घंटे की Ramdhun रामधुन की जाप किया। जिसका असर रामधुन चालू होते ही देखने को मिला।

हर वर्ष होता है Ramdhun का पाठ

रामधुन प्रारंभ होने के कुछ घंटे बाद ही क्षेत्र में तेज बारिश हुई। यह बारिश लगभग ढाई घंटे तक हुई, जिससे पूरे चाचौड़ा बीनागंज क्षेत्र में चारो तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। झंडा समिति के सदस्यों ने किसानों के पानी की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर भगवान हनुमान महाराज से अच्छी बारिश की कामना कर, रामधुन का जाप किया।

बता दें, झंडा समिति के सदस्य प्रतिवर्ष चाचौड़ा क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए 24 या 48 घंटों की लगातार रामधुन का पाठ करते हैं।

ये भी पढ़ें – Kulgam : जवानों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चाचौड़ा के हनुमान मंदिर में शनिवार से रामधुन का जाप प्रारंभ किया गया। जाप के उपरांत भक्तमाल जी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 15 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। करियर को लेकर यदि ...