Breaking News

जिलाधिकारी ने किया रिपोर्टिंग एप निरामय की समीक्षा

रायबरेली। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग हेतु नवनिर्मित मोबाइल आधारित रिपोर्टिंग एप निरामय की समीक्षा की गई, जिनमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया।

निरामय एप द्वारा पेपरलेस कार्य को बढ़ावा

जिलाधिकारी की पहल पर जनपद में एप आधारित रिपोर्टिंग की शुरूआत नयी दिशा के नाम से की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक विभाग को शामिल किया गया है। इसी के अन्तर्गत कार्यक्रम की ब्लाकवार समीक्षा की गई। एप के माध्यम से वास्तविक डाटा संकलन, गर्भवती बच्चों का पंजीकरण एवं अन्य डाटा पर चर्चा हुई।

निरामय एप की अन्य विशेषताओं पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि इससे पेपरलेस कार्य को बढ़ावा दिया जायेगा, जो शासन की मंशा के अनुरूप है। वंही बेहतर डाटा के परीक्षण एवं विश्लेषण के बारे में जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबन्धक द्वारा प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में कम्यूनिटी इम्पावरमेन्ट लैब की तरफ से निदेशक राघव द्वारा कंगारू मदर केयर के बारे में बताया गया और के.एम.सी. में बेहतर कार्य करने हेतु महाराजगंज, डलमऊ एवं खींरो के अधीक्षक एवं टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधीक्षक जगतपुर डॉ. मनोज शुक्ला, अधीक्षक बछरांवा डॉ. अनिल कुमार जैसल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डलमऊ ललित मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राही, एस.के. पाण्डेय, बी.पी.एम. डीह, लालगंज, बी.सी.पी.एम. लालगंज, जगतपुर, बी.ए.एम. लालगंज, जतुआटप्पा, स्टाफ नर्स, डॉ. अभय मिश्रा चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रोहनियां, ए.एन.एम., आशा एवं आशा संगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...