Breaking News

चेहरे की झुर्रियो को कम करने के लिए अपनाये ये घरेलु और असरदार टिप्स…

उम्र के साथ रिंकल पड़ने लगते हैं चहरे पर झुर्रियां भी बढ़ने लगती हैं तो सुंदरता कम होती जाती है चहरे की खूबसूरती को घटाने का कार्य करती हैं आजकल कम आयु में ही यह कठिनाई सामने आने लगती हैं जिसकी वजह से स्त्रियों में चिंता बढ़ने लगी हैं इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीका लेकर आए हैं जिनकी मदद से झुर्रियों से निजात पाई जा सकती हैंकेला
केले का क्रीम जैसा पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं आधे घंटे तक लगाएं रखें फिर सादे पानी से धो लें स्कीन को अपने आप सूखने दें, उसे पोछे नहीं केले के प्रयोग से स्कीन में कसाव आता है  झुर्रियों पर फर्क नजर आने लगता है

नारियल का तेल
ये तीनों ऑयल स्कीन को झुर्रियों से बचाने में अच्छा हैं इनकी मालिश से न केवल चेहरे की रंगत खिलती है, बल्कि रिंकल्स भी दूर होते हैं

मुल्तानी मिट्टी
झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा प्रभाव करती है यह स्कीन में कसाव लाती है  महीन रेखाओं को भी समाप्त करती है आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस  शहद मिलाएं इस मिलावट को चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद चेहरे को धो लें

दूध का पाउडर
दूध के पाउडर में शहद  थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्कीन सॉफ्ट  ग्लोविंग हो जाती है इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...