Breaking News

ऊंचाहार : स्कूल खुला तो नौनिहालों को थमा दिया फावड़ा 

रायबरेली।सोमवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुला तो नौनिहालों को अध्यापको ने फावड़ा थमा दिया।बच्चो ने स्कूल मे फैली एक माह की गंदगी को साफ किया जबकि शासन ने 30 जून से पहले स्कूल की साफ सफाई का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश का अमल स्कूल मे नहीं हुआ है।
         मामला ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय मलकाना का है जहां सोमवार को गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खोला गया। स्कूल मे कुल नामांकित 50 बच्चो मे से 15 बच्चे स्कूल आए थे।जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अध्यापकाओ ने बच्चो को फावड़ा थमा दिया और स्कूल मे जमा एक माह की गंदगी , घास , कूड़ा आदि की सफाई मे लगा दिया।सुबह आठ बजे से साफ सफाई मे लगे बच्चे दोपहर साढ़े ग्यारह बजे भी साफ सफाई और पानी कु ढुलाई मे लगे थे। कुछ बच्चे फावड़ा चला रहे थे तो कुछ बच्चे खुरपा लिए थे जबकि कुछ बच्चे झाड़ू थामे हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...