Breaking News

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे जगह पर हैं शाकिब,देखे तस्वीरे…

बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन मंगलवार को दुनिया कप के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक ही टूर्नमेंट में 500 से अधिक रन बनाए  दस से ज्यादा विकेट लिए. हिंदुस्तान के विरूद्ध 66 रन की पारी खेलने वाले शाकिब इस दुनिया कप में सात पारियों में 542 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे जगह पर आ गए. उनसे अधिक रन रोहित शर्मा (544) ने ही बनाए हैं. 34 .9 की औसत से लिए 11 विकेट

अब तक दो शतक  चार अर्धशतक बना चुके शाकिब ने 34 .9 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं । शाकिब ने 66 रन बनाने के अतिरिक्त ऋषभ पंत का विकेट भी लिया. न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस ने 2007 दुनिया कप में 499 रन बनाने के अतिरिक्त नौ विकेट लिए थे । शाकिब ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध नाबाद 124 रन बनाए थे । उन्होंने अफगानिस्तान के विरूद्धमैच में 29 रन देकर पांच विकेट लिए.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...