Breaking News

चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए प्रयोग करे इन घरेलु नुस्खो का…

कई लड़कियों के चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या होती है, लेकिन ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए किए गए उनके सारे जतन बेकार हो जाते हैं चेहरे पर अगर ब्लैकहैड होते हैं तो चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है अगर इससे छुटकारा चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिससे आप भी अपने ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते हैं इससे राहत पाने के कई सरल इलाज हैं, जिसमें एक है टूथपेस्ट से इलाज करना आइये जानते हैं किस तरह से प्रभाव करता हैब्लैकहेड्स क्यों होते हैं
ब्लैकहेड्स छोटे काले दाने की तरह होते हैं, जो कि आमतौर पर हमारे नाक के पास हो जाते हैं दरअसल, जब हमारी स्कीन के पोर्स में गंदगी  बैक्टीरिया भर जाती है, तो स्कीन को ऑक्सीजन ना मिलने के कारण ब्लैकहेड्स हो जाते हैं

टूसपेस्ट  नमक से दूर करें ब्लैकहेड्स
इस इलाज की मुख्य सामग्री टूथपेस्ट है टूथपेस्ट में मिंट होता है, जो कि एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के साथ आता है यह पोर्स को खोलकर बैक्टीरिया को समाप्त करने में मदद करता है, जो कि ब्लैकहेड्स होने का अहम कारण होते हैं इस इलाज को अपनाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें दूसरी सामग्री है नमक नमक में उपस्थित मिनरल हमारी स्कीन के डेड स्किन को हटा कर स्कीन को साफ करते हैं

कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए एक चम्मच टूथपेस्ट को एक बाउल में रखें आप चाहें तो प्लेन व्हाइट टूथपेस्ट का प्रयोग कर सकती हैं इसके बाद इसमें एक चुटकी नमक डाल लें फिर इन सभी चीजों को मिला लें इस मिक्चर को अपनी स्कीन पर प्रयोग करने से 10 मिनट पहले ही आप स्टीम ले लें यह ब्लैकहेड्स को सॉफ्ट कर देगा

इसके बाद अपनी नाक पर इसका एक कोट लगा लें इसे 5 मिनट के लिए नाक पर ही लगा रहने दें इसके बाद हल्का सा पानी लेकर इसे सर्कुलर मोशन में रब करें इसके बाद बर्फ से इसे साफ कर लें इसके बाद नाक में एक मॉइस्चराजर का प्रयोग करें  फिर इस ट्रिक को हर हफ्ते प्रयोग करें

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...