Breaking News

पिछले छह महीनों के दौरान नहीं हुई एक भी Tata Nano की बिक्री, इस वर्ष प्रोडक्शन रहा शून्य..

पिछले छह माह के दौरान Tata Motors की केवल एक Nano कार की बिक्री ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बेकार हालत को लेकर  चिंता पैदा कर दी है. टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी से एक भी Nano कार का प्रोडक्शन नहीं किया है जबकि फरवरी से एक भी नैनो कार की बिक्री नहीं की है. हालांकि कंपनी का बोलना है कि बिक्री गिरने के कारण Nano का उत्पादन बंद करने के बारे में उसने अभी तक कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बोला कि हम मांग के मुताबिक बिक्री कर रहे हैं. इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में कंपनी ने सानंद प्लांट में 82 Nano कारों का प्रोडक्शन किया था. इसके बाद जनवरी से लेकर जून तक एक भी Nano नहीं बनाई गई है. इतना ही नहीं, इस अवधि में एक भी Nano का निर्यात नहीं हुआ. इससे पहले टाटा मोटर्स ने इशारा दिए थे कि अप्रैल, 2020 से नैनो का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा  भविष्य में इस कार पर  निवेश की कंपनी की कोई योजना नहीं है.

Tata Nano कारों की रेंज में एंट्री लेवल कार है  यह रतन टाटा के दिमाग की उपज थी. उन्होंने दोपहिया वाहनों पर सवारी करने वाले परिवारों को Nano के रूप में एक सुरक्षित किफायती विकल्प देने की परिकल्पना की थी, लेकिन भारतीय उपभोक्ता की ओर से इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया.

Tata Nano को 2009 में लगभग एक लाख रुपये की मूल्य में उतारा गया था. इससे पहले टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारीक ने यह भी संकेत किया कि टाटा मोटर्स के कुछ मौजूदा उत्पादों को BS-6 मानदंडों के कारण बंद कर दिया जाएगा. अब Nano के अतिरिक्त  दूसरे कौन से यात्री वाहन होंगे, इस बात पर कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है.

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...