Breaking News

इस महिला टेनिस खिलाड़ी पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना, यह है पूरा मामला

अमेरिका की स्टार महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर ऑल इंग्लैंड क्लब ने यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचान के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी। सात बार की विंबलडन चैम्पियन ने सोमवार को कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस साल यह उनका केवल छठा टूर्नामेंट है।

इस बीच, इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वह उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक कीरियोस पर पहले दौर के लिए 3,000 और दूसरे दौर के लिए 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह दोनों जुर्माने उनपर खेल भावना न दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। उन्हें दूसरे दौर में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...