Breaking News

बदलने वाली हैं रेलवे की सूरत,यात्रियों को रोजाना चार लाख से अधिक…

इंडियन रेलवे वे अब एक ऐसी तकनीक पर कार्य करने जा रहा है. जिससे रेलवे की सूरत बदल जाने वाली है. रेलवे एक ही ऐसी तकनीक की ओर बढ़ रही है. रेलवे बोर्ड अक्टूबर महीने तक सभी एलएचबी कोच में होटल लोड जनरेशन सिस्टम लगाएगी. यह तकनीक ट्रेनों से क्षमता कार जनरेटर हटाएगी. इस वजह से अक्टूबर तक ट्रेनों में यात्रियों को रोजाना चार लाख से अधिक अलावा बर्थ का बंदोवस्त होगा. इस तकनीक की वजह से रेलवे को ईंधन में सालाना 6000 करोड़ रुपए की बचत होगी. वहीं इस तकनीक से पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी घटेगा.विशेषज्ञों के अनुसार, एलएचबी कोच में होटल लोड जनरेशन (एचओजी) सिस्टम लागू होने से ट्रेन के इंजन से विद्युत की आपूर्ति की जाएगी. इस विद्युत आपूर्ति से कोच में एसी, रोशनी और अन्य उपकरण चलाए जा सकेंगे. वर्तमान में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रेन के आगे-पीछे दो क्षमता कार जनरेटर लगाए जाते हैं. एचओजी तकनीक क्षमता कार जनरेटर हटा देगी. उनके जगह पर रेलवे एसी-2 अथवा एसी-3 के कोच यात्रियों की मांग के अनुसार लगा सकेगी.

About News Room lko

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...