Breaking News

BJP एक ही पार्टी रह गई तो देश में लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा:सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देने से चर्चा में बने हुए हैं। स्वामी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर लिखा कि गोवा और कश्मीर को देखने के बाद मुझे लगता है कि अगर हम एक ही पार्टी के रूप में भाजपा के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा।

सुब्रमण्यम स्वामी ने टीएमसी और एनसीपी को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष इटालियंस और संतान को पार्टी से हटने के लिए कह दें। ममता इसके बाद एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बन जाए। एनसीपी को भी कांग्रेस में विलय हो जाना चाहिए।

उनका यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब गोवा और कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। असल में, गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे। अब 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने से उसके 5 विधायक रह गए हैं। वहीं कर्नाटक में कुछ विधायकों के बागी रुक अख्तियार करने लेने के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट गहरा गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...