Breaking News

मेघालय: पानी की खपत के लिए जल नीति के मसौदे को मिली मंजूरी…

मेघालय मंत्रिमंडल ने पानी की खपत, जल संरक्षण  रक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए जल नीति के मसौदे को मंजूरी दे दी है. उपमुख्यमंत्री प्रीस्टोन त्येनसोंग ने बताया कि सीएमकोनराड के संगमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मसौदा नीति को मंजूरी देने से पहले नीति के कई आयामों पर लंबी चर्चा की.उन्होंने बताया, ”पानी के उपयोग  आजीविका से संबंधित सभी मुद्दों  जल निकायों का संरक्षण कैसे किया जाए, इसका नीति में उल्लेख किया गया है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर जल स्वच्छता ग्राम परिषद का गठन करके इस नीति के कार्यान्वयन में समुदाय की सहभागिता की बात भी की गई है.

प्रदेश जल संसाधन विभाग ने जल निकायों के संरक्षण  रक्षा विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करके यह नीति तैयार की है. हाल ही में प्रदेश सरकार ने पानी से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए जल शक्ति मिशन का शुरुआत किया है.

उपमुख्यमंत्री ने बोला कि मेघालय पहाड़ी प्रदेश है जहां बहुत ज्यादा बारिश होती है लेकिन जल का संरक्षण नहीं किया जा सकता  सारा पानी तुरंत बांग्लादेश पहुंच जाता है.

प्रदेश मंत्रिमंडल ने पांचवें मेघालय वेतन आयोग की सिफारिशों पर मेघालय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  सदस्यों के वेतन में बढ़ोत्तरी करने के वित्त विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

About News Room lko

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...