Breaking News

धोनी पर नही रहा खेल जगत के दिग्गजों को भरोसा- कहा…

क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2019 के आईसीसीस विश्वकप को लेकर चुनी गई अपनी प्लेइंग इलेवन में पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं दी हैलगातार अपनी बेकार बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर से खेल जगत के दिग्गजों का भरोसा भी कम हो गया है यही कारण है कि सचिन के प्लेइंग इलेवन में धोनी की स्थान लेफ्ट आर्म स्पिनर  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को स्थान दी गई है इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने सभी मैच खेले थे, जबकि जडेजा को दो मैच में ही मौका मिल सका था सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध जडेजा की पारी ने सचिन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है सचिन तेंदुलकर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी  बल्लेबाजी से इतना प्रभावित दिखाई दिए कि उन्होंने जडेजा को टीम में शामिल कर लिया विश्वकप फाइनल में कमेंट्री कर रहे सचिन ने जडेजा को अपनी विश्वकप एकादश में शामिल किए जाने पर कहा, मैं जानता हूं कि लोग इसे लेकर मुझसे सवाल जरूर पूछेंगे, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने 77 रन की जो बेहतरीन पारी खेली उसने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया ‘

सचिन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को कैप्टन चुना है इस टीम में हिंदुस्तान के रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीम बुमराह  हार्दिक पांड्या को स्थानदी गई है पांचवें नबर पर बांग्लादेश के शाकिब  छठे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को स्थान दी गई है

सचिन की विश्वकप एकादश :
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर  जसप्रीत बुमराह

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...