Breaking News

ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस पैक हैं ये…

ऑयली स्किन की देखभाल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है अगर तैलीय स्कीन है तो आपको मेकअप में भी बहुत ज्यादा कठिनाई आती है इससे आपका लुक बेहद ही ख़राब लगने लगता है  आपकी सुंदरता भी छीन लेता है अगर आपकी भी ऑयली स्किन है तो आपके लिए खास फेस पैक की आवश्यकता होती है बेस्ट फेस पैक अगर आप खोज रही हैं, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आपको घर पर भी बादाम फेस पैक बनना होगा इसकी मदद से आप चेहरे को सुंदर बना सकती हैंबादाम फेस पैक के लिए सामग्री
10 बादाम

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच शहद

2 चम्मच दही

2 चम्मच कच्चा दूध

कैसे बनाएं बादाम फेस पैक

रात भर थोड़े बादाम भीगने के लिए रख दें

अगली प्रातः काल इन्हें छील कर क्रश कर लें जिससे ये थोड़ा बारीक हो जाएं

अब इसे अलग रख दें अब एक बाउल लें  उसमें थोड़ी मुल्तानी मिट्टी  शहद डाल लें इन दोनों सामग्रियों को मिलाएं

अब इस मिलावट में दही मिलाएं  सब को मिलाएं अब इसमें दूध मिलाएं  मिक्स करें

अब पीसे हुए बादाम को इसमें डाल दें  एक अच्छा पेस्ट तैयार करें

ब्रश की मदद से चेहरे  गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं

आंख, कान  मुंह का ध्यान रखते हुए इसे अप्लाई करें

अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें उसके बाद चेहरा धो लें

मनचाहा परिणाम पाने के लिए सप्ताह में दो बार इसे लगाएं

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...