Breaking News

दमदार फीचर्स के साथ बाजार में आए हैं ये स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

भारत में इस साल लोगों के लिए कई नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। लगभग सभी कंपनियों ने हर सेगमेंट मं अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है। इस साल एक और ट्रेंड देखने को मिला है कि कंपनियों ने बजट सेगमेंट पर काफी फोकस किया है। इसी का नतीजा है कि इस वक्त मार्केट में 10,000 रुपये से कम के कई शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में शानदार फीचर और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

Realme 3

फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी 3 का 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है।

शाओमी रेडमी 7A

शाओमी अपने सब-ब्रैंड रेडमी के जरिए ग्राहकों तक सस्ते स्मार्टफोन्स पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल में रेडमी 7A को लॉन्च किया है। 2जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस यह फोन 5.45 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में Sony IMX486 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसके 16जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,999 रुपये और 32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस

6,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.21 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में हीलियो ए22 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें AI पावर्ड 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी M10

गैलेक्सी M10 के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,990 रुपये और 3जीबी+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये है। फीचर की बाचत करें तो फोन में 6.2 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर दिया गया है। Exynos 7870 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो A1K

फोन में 6.1 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ओप्पो A1K की कीमत 7,990 रुपये है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...