Breaking News

प्रेग्नेंसी के दौरान न दे इन फ़ालतू बातो पर ध्यान…

गर्भावस्था एक ऐसी अवस्था है जब महिला को खास देखभाल की आवश्यकता होती है. लेकिन आमतौर पर समाज में इससे जुड़े भ्रम सुनने में आते हैं जिनकी सच्चाई जानना महत्वपूर्ण है. जानें कुछ प्रमुख भ्रम  उनकी सच्चाई के बारे में ताकि मां  बच्चा दोनों स्वास्थ्य वर्धक बने रहें :

भ्रम: दोगुनी डाइट लेने की बात!
तथ्य: आमतौर पर प्रेग्नेंसी में महिला को सामान्य से 350 गुना कैलोरी चाहिए होती है. अक्सर सुनने में आता है कि प्रेग्नेंसी में दोगुनी डाइट लें. यह भ्रम है. महत्वपूर्ण नहीं कि इस दौरान डाइट बढ़े बल्कि भोजन पौष्टिक ज्यादा होना चाहिए.

भ्रम: देसी घी से लेबर पेन कम!
तथ्य: यह धारणा गलत है कि देसी घी खाने से प्रसव में सरलता होने के साथ दर्द कम होगा. देसी घी सिर्फ शरीर में सेचुरेटेड फैट का स्तर अधिक कर वजन बढ़ाता है.स्त्री रोग विशेषज्ञ भोजन में सामान्य मात्रा में देसी घी खाने की सलाह देती हैं. ताकि पोषण मिलने के साथ संक्रमण  पेट संबंधी समस्याओं से बचाव हो सके.

भ्रम: जुड़वां हों तो अधिक खाएं!
तथ्य: माना जाता है कि गर्भ में बच्चे जुड़वां हैं तो सामान्य से अधिक भोजन करना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है. इस स्थिति में महिला को बार-बार घबराहट होती है.इसलिए विटामिन, आयरन से भरपूर डाइट लेने की सलाह देते हैं.

भ्रम: वर्कआउट से नुकसान!
तथ्य: हैवी वर्कआउट से मांसपेशियों  अंगों पर दबाव पड़ने से गर्भस्थ शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. विशेषज्ञ खासतौर पर पांचवे माह के बाद हैवी वर्कआउट करने के बजाय ब्रिस्क वॉक, प्राणायाम, योग, मेडिटेशन जैसी हल्की-फुल्की अभ्यास करने की सलाह देते हैं. ताकि शारीरिक सक्रियता बनी रहे.

भ्रम: केसर का शिशु पर असर!
तथ्य: शिशु की स्कीन की रंगत सिर्फ माता-पिता के जीन्स पर निर्भर करती है. भारतीय परम्पराओं में गर्भवती को केसर से भरी डिब्बी उपहार में देते हैं. असल में ऐसा करना बच्चे के गोरे होने से कोई संबंध नहीं रखता बजाए उसे पोषण मिलने के.

भ्रम: सोनोग्राफी से शिशु होता अंधा
तथ्य: सुनने में आता है कि सोनोग्राफी से शिशु अंधा होने कि सम्भावना है. ऐसा नहीं है, प्रेग्नेंसी के दौरान 3 बार सोनोग्राफी रुटीन चेकअप के तौर पर करते हैं. गर्भ में शिशु की स्थिति में बदलाव, वजन कम होना या गले में नाल फंसने पर तीन बार से ज्यादा भी कई बार इसे करते हैं. जिससे बच्चे पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होता.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...