Breaking News

जल्द खत्म होने वाला है टीम इंडिया के मौजूदा हेड का कार्यकाल…

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री  उनके सहयोगी सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है.वेस्टइंडीज टूर के बाद रवि शास्त्री एंड कंपनी टीम इंडिया के साथ नहीं रहेगी. ऐसे में बीसीसीआइ ने मुख्य कोच समेत कई पदों के लिएवैकेंसी निकाली है. इसका निर्णय क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को करना है, जो अब नयी बनेगी.बीसीसीआइ के क्रिकेट ऑरेशंस के जनरल मैनेजर सबा करीब ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स से क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी के लिए नए नाम देने के बारे में पूछा है. सीएसी को सीओए टीम इंडिया का हेड कोच बनाने के लिए मॉनिटर करेगी.

बीसीसीआइ के ऑफिसर ने बताया है, “इस सीएसी में इस बार भी तीन मेम्बर होंगे जिन पर किसी भी तरह का हितों के विवाद का मुद्दा ना हो. सीएसी का चुनाव बीसीसीआइ की एनुएल जनरल मीटिंग(AGM) में होगा. सीओए के सदस्यों की मीटिंग 26 जुलाई को होनी है. इससे पहले सबा करीम ने सीएसी के सदस्यों के नाम मांगे हैं.

गौररतलब है कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी में इससे पहले बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली  वीवीएस लक्ष्मण थे. लेकिन, हितों के विवाद के मुद्दे को लेकर सचिन तेंदुलकर  वीवीएस लक्ष्मण ने इससे त्याग पत्र दे दिया था, जबकि सौरव गांगुली को लेकर अभी तक मुद्दा साफ नहीं हुआ है.

माना जा रहा है कि इस बार सीएसी में टीम इंडिया को वर्ष 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव होंगे, जो इस तीन सदस्यों वाली कमेटी को लीड करेंगे. कपिल देव के अतिरिक्तइसमें पूर्व कोचअंशुमन गायकवाड  पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी शांता रंगास्वामीहो सकती हैं. इन्हीं नामों पर सीओए की मुहर लग सकती है.

सीएसी, सीओए के साथ मिलकरसीनियर टीम के मुख्य कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फीजियो, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच  एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर का पद के लिए साक्षात्कार करेगी. BCCI के इनविटेशन के अनुसार नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल 5 सितंबर 2019 से 24 नवंबर 2021 तक होगा. वहीं, एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर एक वर्ष के लिए अपाइंट किया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...