Breaking News

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के तिमाही नतीज़े घोषित, इसबार भी रहा शानदार प्रर्दशन

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) की पहली तिमाही दरबार की तरह ही इसबार भी बड़ी शानदार रही। उसे 10,104 करोड़ रु का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है।
Q1 2019-20 नतीज़ों के मुख्य बिंदु
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के वित्त वर्ष 2019 -20 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 6.6% बढ़कर 10,104 करोड़ ($ 1.5 बिलियन) रहा जबकि उसके वित्तीय वर्ष 2019 -20 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटिड राजस्व 22.1% बढ़कर 172,956 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया। वहीं वित्त वर्ष 2019 -20 की पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2.4% बढ़कर 9,036 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
RIL के खुदरा और डिजिटल सेवा बिजनेस का EBITDA ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। रिलायंस जियो का 2019-20 की पहली तिमाही का EBITDA  4,686 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 49% ज़्यादा है। EBITDA मार्जिन 40% रहा। वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफ़ा 891 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 45.6% ज़्यादा है।
इसी क्रम में रिलायंस जियो के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जियो ने 3 करोड़ 38 लाख ग्राहक जोड़े। जिसके चलते रिलायंस जियो के नेटवर्क पर प्रति माह प्रति ग्राहक डेटा की खपत बढ़कर 11.4 GB हो गई है। वहीं वोल्टी वॉइस कॉलिंग प्रति ग्राहक 821 मिनिट प्रति माह रही, ARPU 122 रहा। पहली तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 100 मिलियन का आकंड़ा पार कर गई और वहीं इस तिमाही में रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर 150 मिलियन ग्राहक आए।
RIL का रिफाइनिंग 5,152 करोड़ रहा, पहली तिमाही में GRM $ 8.1 / bbl रहा। Nसिंगापुर काम्पलेक्स मार्जिन पर $ 4.6/bbl का प्रीमियम रहा। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में पेट्रोकेमिकल 8 ,810 करोड़ रहा। प्लान्ड टर्नअराउंड में 5.4% की मामूली कमी देखी गई। इंफ्रास्ट्रक्चर की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक ब्रुकफ़ील्ड ने रिलायंस के साथ करार कर रिलायंस जियो के विश्व स्तरीय काम पर मुहर लगाई है।रिलायंस का ब्रुकफ़ील्ड के साथ करार होने के बाद टावर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 25,215 का निवेश होगा। ये भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। इस तिमाही में डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों की पूंजी संरचना के ऑप्टिमाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

About Samar Saleel

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...