Breaking News

बादल फटने से आई बाढ़,दर्जनों हुए बेघर…

असम मेंबाढ़ के चलते स्थिति गंभीर हो गई है. आपदा से असम के 11 जिलों के 2 लाख से ज्यादालोग प्रभावित हुए. भिन्न-भिन्न घटनाओं में तीन लोगों की मृत्युहुई है. उधर,अरुणाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ में पुलऔर दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है. जबकि कई लोगलापता हो गए हैं.असम के आपदा प्रबंधन ऑफिसर (एएसडीएमए) ने बताया कि 145 गांवों में पानी भरा है  3,435 हेक्टेयरमें फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अभी  बारिश की संभावना जताई गई है. धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, बारपेटा, चिरांग, गोलाघाट, जोरहाट  डिब्रूगढ़ में करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

असम के कई जिलों में सड़कों को नुकसान पहुंचा

एएसडीएमए ने बोला कि अधिकारियों द्वारा राहत काम चलाया जा रहा है. बारपेटा, उदालगुरी, लखीमपुरी, सोनितपुर  जोरहाट जिलों में सड़क, पुल-पुलिया समेत कई नुकसान हुए हैं.

सेना  अर्धसैनिक बल राहत काम में जुटे

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सोमवार को बादल फटने से आई बाढ़ में कई लोग लापता हो गए हैं  कई फंसे हुए हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ सेना अर्धसैनिक बलों को राहत काम के लिए लगाया गया है.मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम  त्रिपुरा में 9 से 12 के दौरान भारी बारिश की उम्मीद जताई है.

 

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...