Breaking News

जाने परफ्यूम लगाने का सही तरीका…

घर से निकलने से पहले हम खुद को फ्रैश फील कराने के लिए डियो या परफ्यूम का प्रयोग करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसका परफ्यूम दिन भर टिका रहे जिसके चलते कई लोग तो इसे लगाते वक्त शरीर से ज्यादा अपन कपड़ों पर परफ्यूम लगा लेते हैं ताकि परफ्यूम की सुंगध अधिक देर तक बनी रहे. आज हम आपको बताएंगे परफ्यूम लगाने का ठीक उपायजिससे आपका परफ्यूम दिनभर टिका रहेगा
परफ्यूम लगाने का ठीक उपाय होता है कि हम उसे शरीर के ठीक हिस्सों पर लगाएं. ऐसा करने से परफ्यूम सरलता से फैलता है  दिन भर टिका रहता है. आगे की स्लाइड्स में जानें उन बॉडी पार्ट्स के बारे में जहां आप परफ्यूम लगाएंगे तो आप दिन भर अच्छा स्मेल करेंगे
परफ्यूम को बहुत सारे लोग कलाई पर लगाते हैं, लेकिन अगर आप इसे कोहनी के अंदर लगाएंगे तो यह लंबे समय तक टिकता है. क्योंकि कोहनी के अंदर हीट उत्पन्न होती है जिस वजह से परफ्यूम लंबे समय तक नहीं उड़ता.
शरीर का अगला पॉइंट जहां आपको परफ्यूम लगाना चाहिए वह है कान के पीछे. यह एक ऐसा स्पॉट है जो ऑयली होता है जिसते चलते यहां से परफ्यूम जल्दी नहीं उड़ता.
आखिरी स्पॉट है आपकी नाभि. यह शरीर का ऐसा भाग है जहां से हीट निकलती है. परफ्यूम लगाने के लिए परफेक्ट पॉइंट है. तो अगली बार जब भी आप परफ्यूम लगाएं तो इन जगहों पर स्प्रे करना न भूलें.

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...