Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप का ये विवादित बयान बन सकता है अमेरिका के लिए गंभीर समस्या

कश्मीर मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिया है वह अमेरिका के लिए समस्या बन गया है।पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आया थावअब व्हाइट हाउस की तरफ सेबोलागया है

कि कश्मीर मामला हिंदुस्तान व पाकके बीच का द्विपक्षीय मसला है।इसलिए येमामलादोनों देशवार्ताके माध्यम से सुलझा सकते हैं।

दरअसल,हिंदुस्तानने पहले ट्रम्प के बयान पर विरोध जताया जहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के बयान को सिरे से ख़ारिज कर दिया।अब सूत्रों की मानें तो उसके बाद वाशिंगटन में भी भारतीय अधिकारियों ने व्हाइट हाउसवविदेश मंत्रालय के समक्ष इस मसले को उठाया जिसके बाद व्हाइट हाउस को सफाई देने परमजबूरहोना पड़ा।व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान मेंबोलागया है कि पाक ने आतंकवादी संगठनों के विरूद्ध कुछ एक्शन लिया है, किन्तु उसे अपनी ज़मीन से आतंक को पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है।

इसी के साथ व्हाइट हाउस नेबोलाहै कि अमेरिका की हमेशा से नीति रही है कि कश्मीर मसलाहिंदुस्तानवपाकके बीच का आपसीमामलाहै।प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीको लेकर की गई टिप्पणी पर व्हाइट हाउस नेबोलाहै कि भारत, अमेरिका का सबसे मजबूत मित्र है, ऐसे में हम हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी व भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर आतंकवाद के विरूद्ध जंग लड़ने को तैयार हैं।

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...