Breaking News

टीम इंडिया की जर्सी में ओप्पो की जगह अब होगा इस कंपनी का लोगो…

टीम इंडिया ने अपनी की जर्सी का स्पॉन्सर बदल दिया है। भारतीय टीम की जर्सी पर अब तक चीनी मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो का नाम दर्ज है। ओप्पो ने मार्च 2017 में 5 साल के लिए 1,079 करोड़ रुपये में यह अधिकार खरीदा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में भारत में ही होने वाली सीरीज के दौरान टीम इंडिया नए स्पॉन्सर के साथ मैदान पर उतर सकती है।रिपोर्ट्स की मानें तो अब टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर चाइनीज कंपनी ओप्पो नहीं, बल्कि भारतीय और बेंगलुरु बेस्ड कंपनी बायजू (Byju’s) नज़र आएगी। आपको बता दें, Byju’s एजुकेशन सैक्टर से जुड़ी है, जो ऑनलाइन पढ़ाई कराने और कोचिंग के अलावा ट्यशून कराने के लिए फेमस है। अभी तक इसका प्रचार आप टीवी और डिजिटल माध्यम पर देखते आ रहे होंगे।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस डील में बीसीसीआई को उतनी ही रकम मिलेगी, जितनी ओप्पो कंपनी दे रही थी। इसमें उसे कोई घाटा नहीं होने वाला है। ये डील 31 मार्च 2022 तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि बायजू की स्थापना केरल के उद्यमी बायजू रविंद्रन ने की है, जिसकी वर्तमान में कीमत 38 हजार करोड़ रुपए की है।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...