Breaking News

हल्कि स्पेसिफिकेशंस वाले मोबाइल डिवाइस में भी बेहद आराम से खेल सकेंगे PUBG

PUBG Corp ने हाल ही में भारत में PUBG Lite लॉन्च किया था, जिसे प्लेयर्स सस्ते PC में भी खेल सकते हैं। इस कदम से भारत (PUBG Mobile Lite India) में वे प्लेयर्स काफी खुश हुए हैं, जो इस गेम को खेलना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास महंगे हाई-एंड PC नहीं है। कुछ इसी तरह पिछले लगभग एक साल से PUBG Mobile प्लेयर्स भी ऐसे ही लाइट वर्जन का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार PUBG मोबाइल गेम डेवलपर Tencent Games ने भारत में PUBG Mobile Lite भी लॉन्च कर दिया है। PUBG Mobile Lite की खासियत यह है कि इसे प्लेयर्स सस्ते या हल्कि स्पेसिफिकेशंस वाले मोबाइल डिवाइस में भी बेहद आराम से खेल सकेंगे। पबजी प्लेयर्स सीधा इसे Google Play Store से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस गेम को खास तौर पर बजट प्रोसेसर और कम रैम वाले मोबाइल डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी की प्रेस नोट्स के मुताबिक, इस गेम को Unreal Engine 4 के साथ बनाया गया है और यह लाइट वर्जन अधिकतर मोबाइल डिवाइस को सपोर्ट करता है। इस वर्जन को दुनियाभर में काफी सराहा गया है और माना जा रहा है कि यह वर्जन भारत में भी काफी प्लेयर बेस इकट्ठा करेगा।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...