Breaking News

महाराष्ट्र में रूस की इस्पात कंपनी 6800 करोड़ का करेगी निवेश

रूस की कंपनी नोवोलिपस्टेक स्टील (एनएलएमके) महाराष्ट्र में दो चरणों में 2022 तक 6,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि रूस की कंपनी महाराष्ट्र में अपना पहला संयंत्र लगाना चाहती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां कहा कि राज्य सरकार रूस की कंपनी को यहां अपना संयंत्र लगाने के लिए पूरा सहयोग उपलब्ध कराएगी।

रूस की इस्पात कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास  वर्षा  में उनके साथ मुलाकात की। बैठक के दौरान फडणवीस ने सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनएलएमके दुनिया भर में इलेक्ट्रिक इस्पात उत्पादन के लिए जानी जाती है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र में अपनी पहली परियोजना स्थापित करने की मंशा जताई है।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...