Breaking News

ISI को पता था पाकिस्तान में लादेन का ठिकाना- इमरान खान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का ओसामा बिन लादेन पर बड़ा कबूलनामा सामने आया है। इमरान खान ने कबूल किया है कि दुनिया का सबसे दूर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही छिपा हुआ था और इसकी जानकारी अमेरिका को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने ही CIA को दी थी। साथ ही इमरान खान ने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के बारे में पता था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को जानकारी मुहैया कराई, जिसकी मदद से अमेरिका अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन तक पहुंचा था।हालांकि इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तान में कोई तालिबान नहीं है। लेकिन हमने लड़ाई में अमेरिका का साथ दिया। दुर्भाग्यवश, जब चीजें खराब हुईं तो मैंने सरकार की आलोचना की लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने अमेरिका को जमीनी हकीकत के बारे में नहीं बताया। इमरान खान ने ये बातें कांग्रेस की शीला जैकसन ली द्वारा आयोजित कैपिटल हिल रिसेप्शन को संबोधित करते वक्त कही। इमरान खान ने कहा कि ‘पाकिस्तान में 40 विभिन्न आतंकी संगठन चलाए जा रहे थे। इसलिए पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा, जहां हम जैसे लोग यह सोच रहे थे कि इससे निपटेंगे कैसे। वहीं अमेरिका हमसे और ज्यादा की उम्मीद कर जंग जीतने के लिए मदद मांग रहा था। तब पाकिस्तान अपने ही अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था।’

इतना ही नहीं इमरान पुलवामा हमले को लेकर भी इमरान खान का झूठ सामने आया है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कश्मीर का लोकल आतंकी शामिल था न कि पाकिस्तानी। लेकिन हमले में जैश-ए-मोहम्मद का नाम आने से  पाकिस्तान का नाम दुनिया के सामने आ गया। क्योंकि, इस हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी। हालांकि, इमरान ने ये जरुर माना है कि पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन चल रहे हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन के काम करने की बात कबूली। इमरान ने दावा किया कि पाकिस्तान की पिछली सरकारों ने अमेरिका को आतंकी संगठनों के बारे में सच नहीं बताया।

 

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...