Breaking News

फेयरनेस क्रीम पाकिस्तान में हो सकती है बंद

पाकिस्तान सरकार ने फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है. देश के जलवायु परिवर्तन मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर ने कहा, “सस्ती फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियां लोगों की त्वचा को खराब कर रही हैं.”

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वजीर ने कहा कि उनका मंत्रालय फेयरनेस क्रीम बनाने और बेचने वाली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पदार्थो का परीक्षण और विश्लेषण कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय को पता चला है कि फेयरनेस क्रीम्स के 59 स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के नमूनों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से केवल तीन ही अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सही पाए गए हैं. शेष 56 ब्रांड्स की फेयरनेस क्रीमों में पारे की मात्रा खतरनाक मात्रा में पाई गई.

About Samar Saleel

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...