Breaking News

इस बार फेस्टिवल पर ऐसी मेहंदी डिज़ाइन से बनाएं हाथों को खूबसूरत

मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है ये हाथों को सुंदर भी बनाती है मेहंदी खासकर तीज त्योहारों पर लगाई जाती है त्योहारों पर खुद को  भी सुंदर बनाना है तो आपको अपने हाथों पर ये खूबसूरत मेहंदी लगाने की आवश्यकता होती है ऐसे ही हर वर्ष महिलाएं हरियाली तीज के त्यौहार का बेस्रबी से इंतजार करती हैं इस बार भी इस फेस्टिवल का सभी इंतजार कर रहे हैं इस वर्ष ये फेस्टिवल 3 अगस्त को शनिवार को मनाया जाएगा इसके लिए महिलाएं मेहंदी की डिज़ाइन तलाश करती हैंइस दिन अरबी मेहंदी का बहुत ज्यादा चलन होता है भिन्न-भिन्न प्रकार के मेहंदी के डिजाइन हाथों में लगा कर महिलाएं बेहद ही खूबसूरत लगती हैं

इस खास दिन को सावन के महीने ही मनाया जाता है इसलिेए इस खास दिन मां पार्वती  भगवान शंकर की पूजा की जाती है सारी महिलाआएं इस खास दिन दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं

इसके अतिरिक्त आप त्यौहार पर कोई खास मेहंदी तलाश रहे हैं तो आपको यहां बता देते हैं कुछ खास डिज़ाइन जिन्हें आप बनवा सकती हैं

इसके अतिरिक्त हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी बहुत ज्यादा महत्व है इस त्यौहार के 15 दिनों के बाद तीज होती है जिसका नाम कजरी तीज है इस फेस्टिवल को भी सभी स्थान बहुत ज्यादा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है

About News Room lko

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...