Breaking News

मालिक के लापता होने के बाद कैफे कॉफी-डे को एक दिन में हुआ 800 करोड़ का नुकसान

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद सीसीडी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को कंपनी के शेयर 154.05 पर कारोबार कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगभग 800 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मार्च 2019 के अंत में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,547 करोड़ के कुल ऋण से आधे से भी कम था।

सिद्धार्थ की खोजबीन पुलिस द्वारा की ज रही है। मंगलुरु पुलिस का कहना है कि इस बात का अंदेशा है कि सिद्धार्थ ने उल्लाल ब्रिज से छलांग लगा दी है। सिद्धार्थ के परिवार का चिकमंगलूर में 15000 एकड़ में कॉफी स्टेट मौजूद है। कैफे कॉफी डे के अबतक 1750 ऑउटलेट्स, और 60,0000 से ज्यादा वेंडर मशीने नेपाल,मलेशिया मिश्र के 245 शहरों में फैली हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ कोका कोला से शेयर बेचने के लिए बातचीत कर रहे थे। इस डील के 2020 तक पूरी होने की संभावना थी। इससे पहले सिद्धार्थ को आईटी फर्म माइंडट्री में अपनी 20.4% हिस्सेदारी एलएंडटी को बेचनी पड़ी। एएनआई के अपने पत्र ने सिद्धार्थ में बताय था कि वह अब और कर्जदारों का दबाव नहीं झेल सकते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...