Breaking News

डीएम और एसएसपी गए जेल

लखनऊ । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित जिला कारागार में उस समय हडकंप मच गया जब जिलाधिकारी कौशल राज और एसएसपी दीपक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के जेल पहुंचते ही जेल अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। तलाशी के दौरान कैदियों की बैरकों में कई तरह की आपत्तिजनक चीजें मिलीं। साथ ही मोबाईल फोन और चार्जर देख एसएसपी भडक गए। उन्होंने जेल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। सुरक्षा लिहाज और शिकायतों के चलते डीएम कौशल राज व एसपी दीपक कुमार ने लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने करागार में अपने लाउलस्कर के साथ अचानक छापामारी की। अचानक हुई छापेमारी ने जेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी। तकरीबन दो घंटे तक अफसरों ने सघन चेकिंग अभियान जेल के भीतर चलाया। इस दौरान विभिन्न बैरकों की तलाशी ली गयी। सूत्रों के अनुसार अफसरों को जमीन में दबे हुये और खूंटी पर टंगे सामान से मोबाइलए चार्जर और ईयर फोन भी बरामद हुये। इसके साथ ही साथ पुलिस को एक कागज पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया हालांकि जेल में मोबाइल मिलना जेल प्रशासन की मिली भगत की तरफ इशारा करता है। अधिकारियों ने जेल प्रशासन से पूछा है कि यह मोबाईल, गांजा, चरस, बीड़ी, सिगरेट और पानमसाला जेल के अंदर कैसे पहुंचे। इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि जेल में लगभग सभी बैरकों को चेक किया गया है। इसमें हॉस्पिटलए मेस और साफ.सफाई की भी व्यवस्था जांची गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...