Breaking News

विकराल रूप ले रही है राप्ती

देवरिया। राप्ती का जलस्तर बढ़ाने से बरहज क्षेत्र के भदिला अव्वल व धनया गांव का संपर्क मार्ग कट गया है हांलाकि नदी में पानी बढ़ने से फिरहाल आबादी पर कोई खतरा नहीहै लेकिन कृषि योग्य भूमि पर तेजी से कटान थमने का नाम ही नही ले रहा है जल स्तर बढ़ता देख अनुमान लगाया जा रहा हैनदी एक दो दिन में खतरे के निशान को लांघ जायेगी बरहज तहसील क्षेत्र का भदिला अव्वल व धनया गांव राप्ती नदी केपानी से चारो ओर घिर गया है इसके चलते गांव का संपर्क मार्ग कट चुका है जान जोखिम में डालकर ग्रामीण नांव से नदी पार कर रहे है गांव में वाहन जाने व ले जाने के लिए मात्र  नांव का ही सहारा है ग्रामीणों ने अपने नीजी छोटी नांव से नदी को पार कर रहे है क्षारण में राप्ती नदी का पानी छह माह तक लगने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव में प्रशासन की ओर से अभी तक नांव की व्यवस्था नही की गई है गांव के राधेश्याम निषाद, रामाश्रय समेत अन्य ग्रामीणों ने नांव मुहैया कराने की मांग प्रशासन से की है,खतरे के निशान लांघने को तैयार है घाघरा-बरहज थाना घाट पर बने बाढ़ मापक के अनुसार रविवार देर रात नदी का जलस्तर 66 मीटर 15 सेमी.पर दर्ज किया गया जो खतरे के बनाए गये रेड लेबल 66 मीटर 50 सेमी से 35 सेमी.नीचे है इससे स्पष्ट होता है कि घाघरा खतरे के निशान लांघ लांघने को तैयार हो रही है घाघरा नदी में बढता पानी मैदानी इलाको की ओर तेजी से फैल रहा है इसके चलते कृषि योग्य भूमि पर नदी का कटान लगा हुआ है सूसे अधिक कटान कपरवार संगम तट से लेकर कटइलहा गांव तक लगा हुआ है यहां का खेती का बड़ा भू-भाग नदी में समाहित हो गया है।
इन्होंने बताया:-
राप्ती नदी के पानी से घिरे रहे भदिला अव्वल गांव में सुविधा हेतु नांव लगाई जायेगी घाघरा नदी का पानी खतरे के निशान से नीचे है बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन काफी सजग है।
– अरूण कुमार सिंह,एसडीएम,बरहज,देवरिया

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...