Breaking News

मीटर खरीदने की मची होड़

लखनऊ। प्रेदश में लगभग 68 लाख अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ताओं के यहा मीटर लगाने की कवायद शुरू होते ही प्रदेश की बिजली कम्पनियों में मीटर खरीद व स्थापित करने हेतु निविदा की होड़ लग गई। अभी तक पूर्वान्चल व पश्चिामांचल में ही लगभग 350 से 400 करोड़ के आर्डर हो गये। मध्यांचल कम्पनी में लगभग 80 से 100 करोड़ मीटर खरीद की प्रक्रिया चालू है। पश्चिमांचल कम्पनी में मीटर खरीद व लगाने का ठेका बड़े पैमाने पर मीटर निर्माताओं के अलावा ठेकेदार फर्मों को भी आवंटित किया गया। इसी बीच शहरी क्षेत्रों में भी लगभग 40 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने की भी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आने वाले समय में हजारों करोड़ के मीटर की खरीद होना है।
वहीं दूसरी ओर मीटरों की उच्च गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है। अनेकों ऐसे मीटर निर्माता है जो कभी उ0प्र0 में दिखाई नहीं दिये आज उन्हें करोड़ों का आर्डर मिल गया। विगत वर्षो में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा कुछ मीटर कम्पनियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गयी आज वह भी सब आर्डर लेकर खुशहाल है।

बड़ी संख्या में मीटर खरीद :-
पावर कारपोंरेशन द्वारा ही विगत वर्षो में कुछ मीटर निर्माता कम्पनियों के शैम्पल को आई0आई0टी0 कानपुर भेजा गया। जिसमें बड़ी कमिया निकली आज उन्हें भी आर्डर मिल गया। मीटर लगाने का कार्य एक लम्बी प्रक्रिया का अंग है।वर्षो लग जायेगें मीटर स्थापित होने में, इसके बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में मीटर खरीद किसी के गले नहीं उतर रहा है। उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से यह मांग की है कि मीटर खरीद से लेकर निरीक्षण परीक्षण की पूरी व्यवस्था की एक उच्च स्तरीय तकनीकी कमेटी से जाच कराई जाय।
जिन कम्पनियों को करोड़ों रूपये के मीटरका आर्डर दिया गया है उनके शैम्पल को आई0आई0टी0 कानपुर भेजकर पुनः जाच कराया जाय। इस पूरे मामले पर नजर रखने के लिये बिजिलेन्स टीम को भी लगाया जाय, क्योंकि कहीं न कहीं घटिया मीटर का खामियाजा विभाग व उपभोक्ता दोनो को भुगतना पड़ता है।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...