Breaking News

विधानसभा में माकड्रिल

लखनऊ ।यूपी विधानसभा में 12 जुलाई को मिले 150 ग्राम पीईटीएन विस्फोटक के बाद विधानभवन को किले में तब्दील कर दिया गया है। कानून-व्यवस्था को लेकर घिरी सरकार की खूब किरकिरी भी हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शनिवार दोपहर करीब पौने एक बजे एटीएस की टीम ने मॉकड्रिल के जरिये विधान भवन की सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद रविवार को एटीएस की टीम ने मॉकड्रिल के जरिये विधानभवन की सुरक्षा परखी। मॉकड्रिल के दौरान एटीएस अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से मीडियाकर्मियों से वीडियो ना बनाने की भी गुजारिश की। सुरक्षा की दृष्टि से विधानभवन के गेट नंबर 8 के निकट बुलेटप्रूफ बॉक्स भी लगाया है। यह मॉकड्रिल आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की सुरक्षा और विधानसभा की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट के दौरान की गई। साथ ही विधानसभा में किसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई घटने होने पर क्विक रिस्पांस टीम की कार्यशैली देखी गयी। इस दौरान मीडिया के जरिये लोगों से अपील की गयी की मॉकड्रिल के दौरान वे घबराएं न। यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी नौ गेटों पर लोहे के बुलेटप्रूफ केबिन लगाई गई है। वहीं, मामले में दो सपा विधायकों समेत अब तक 17 लोगों से पूछताछ हो चुकी है और कुल 49 लोग जांच के घेरे मे हैं। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनमें सहायक मार्शल जोगिंदर सिंह पुंडीर के अलावा चार इंजीनियर, बीडीएस व डॉग स्क्वायड में तैनात दो सुरक्षा कर्मी, एक एसी आपरेटर और सात सफाई कर्मचारी शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...