Breaking News

वेंकैया ने किया नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने नामांकन पत्र के दो सेट निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किये। वेंकैया के नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे।
इस अवसर पर राजग के सहयोगी दलों में लोजपा से रामविलास पासवान, शिवसेना से संजय राउत, अन्नाद्रमुक (अम्मा धड़े) से एम. थम्बीदुरई आदि नेता मौजूद थे। नायडू ने सोमवार रात केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नायडू को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सोमवार शाम की गयी थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

बेरोजगारी को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र को घेरा, कहा- भाजपा के पास इसका समाधान नहीं

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र ...